Save Big on Coursera Plus. 7,000+ courses at $160 off. Limited Time Only!
प्रस्तुत पाठ्यक्रम का निर्माण MOOCS के अंतर्गत हिंदी आनर्स (स्नातक स्तर) के विद्यार्थियों को केंद्र में रख कर किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम सप्ताह में हिंदी भाषा की प्रकृति, स्वरूप संरचना तथा उसके विविध रूपों का वर्णन किया जाएगा। द्वितीय सप्ताह में व्याकरणिक संरचना को स्पष्ट किया जायेगा। इसी क्रम में तृतीय सप्ताह में भाषा लिपि, हिंदी वर्णमाला तथा उच्चारण सम्बन्धी भाषिक पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा । इसी का विस्तार करते हुए चतुर्थ एवं पंचम सप्ताह हिंदी वर्तनी एवं उच्चारण सम्बन्धी नियमों के अध्ययन पर केंद्रित होगा। षष्टम सप्ताह शब्द सम्पदा से आरम्भ होगा जिसमें संधि को भी विषय-वस्तु के रूप में सम्मिलित किया जायेगा। इस पाठ्यक्रम का सप्तम सप्ताह भाषा सम्प्रेषण कौशल पर केंद्रित होगा। आठवें एवं नवें सप्ताह में विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियों के शिक्षण के साथ रचना लेखन पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा। अंतिम अर्थात् दशम सप्ताह में विभिन्न प्रकार के पत्रों के लेखन का शिक्षण प्रदान किया जायेगा।